Ads Area

ITI Drawing Objective Questions Hindi 2022 Part - 2

iti engineering drawing objective questions

ITI Drawing MCQ Question And Answer 2022

ITI Engineering Drawing Objective Question

Q1.ड्राइंग बोर्ड के कई भाग होते है | इसके बैटन का (Battens) उद्देश्य है |

(a) बोर्ड को मुड़ने से बचाना

(b) स्ट्रिप को सहारा देना

(c) स्ट्रिप को जोड़ना

(d) टेबल पर टेक देना


Q2.ड्राइंग बोर्ड का वह भाग जिस पर टी-स्क्वायर का स्टॉक स्लाइड करता है _____ कहलाता है |

(a) बैटन

(b) स्ट्रिप

(c) एबोनी एज (Ebony Edge)

(d) कोई भी


Q3.ड्राइंग बोर्ड में प्रयोग होने वाली लकड़ी में कौन-सा गुण नहीं होना चाहिए ?

(a) नर्म लकड़ी

(b) अच्छी तरह उपचारित

(c) गांठो वाली नई लकड़ी

(d) कोई भी नहीं


Q4.टी-स्क्वायर का माप लिया जाता है

(a) हैड की लम्बाई से

(b) ब्लेड की लम्बाई से

(c) ब्लेड की चौड़ाई से

(d) इनमे से कोई नहीं


Q5.T1 साइज़ की टी-स्क्वायर की लम्बाई होती है

(a) 1500mm

(b) 1000mm

(c) 700mm

(d) 500mm


Q6.T-square का कौनसा भाग ड्राइंग बोर्ड के वोर्किंग एज पर स्लाइड करता है ?

(a) हैड

(b) ब्लेड

(c) एबोनी

(d) कोई नहीं


Q7.केवल “T” square का प्रयोग करते हुए जिस प्रकार की लाइनें खिंची जा सकती है उनका चयन कीजिये ?

(a) सीधी सामानांतर लाइनें

(b) खड़ी समानांतर लाइनें

(c) झुकी हुई सामानांतर लाइनें

(d) केन्द्रित समांतर लाइने


Q8.टी-स्क्वायर के हैड व ब्लेड के वर्किंग एज के बिच कितना कोण होता है ?

(a) 45 डिग्री

(b) 60 डिग्री

(c) 75 डिग्री

(d) 90 डिग्री


Q9.निम्न में से कौन-सा टी-स्क्वायर का उपयोग नहीं है ?

(a) हॉरिजॉन्टल समानांतर लाइने लगाना

(b) सैट स्क्वायर को सहारा देना

(c) पेपर कटिंग के समय स्ट्रेट एज को काम करना

(d) कोई नहीं


Q10. Identify the side view of the below isometric view. /नीचे दिए गए सममितीय दृश्य के पार्श्व दृश्य को पहचानें।

ITI Engineering Drawing Objective Questions

(a) ITI Engineering Drawing Objective Questions

(b) ITI Engineering Drawing Objective Questions

(c) ITI Engineering Drawing Objective Questions

(d) ITI Engineering Drawing Objective Questions


Q11.सैट स्क्वायर द्वारा ही स्क्वायर की मदद से _____ डिग्री के गुणज में लाइनें खिंची जा सकती है |

(a) 15 डिग्री

(b) 30 डिग्री

(c) 45 डिग्री

(d) 90 डिग्री


Q12.प्रोट्रेक्ट्र (चांदा) कोण मापने का उपकरण है |

(a) डिग्री में कोण

(b) रेडियन में कोण

(c) मिनट में कोण

(d) रेखिक माप


Q13.प्रोट्रैकटर से कितनी शुद्धत्ता से कोण मापे व बनाये जा सकते है ?

(a) 1.5 डिग्री

(b) 0..5 डिग्री

(c) 1 डिग्री

(d) 2 डिग्री


Q14. प्रोट्रैकटर से कौन सा कार्य किया जा सकता है ?

(a) कोण मापना

(b) कोण बनाना

(c) वृत्त को विभाजित करके सैक्ट्रर बनाना

(d) उपरोक्त सभी


Q15.प्रोट्रैकटर बनाने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

(a) लकड़ी

(b) सेल्लुलोइड (Celluloid)

(c) स्टील

(d) रबड़


Q16.इंजीनियरिंग/तकनिकी ड्राइंग में पेंसिल का चुनाव इस आधार पर किया जाता है |

(a) पेंसिल की लम्बाई

(b) पेंसिल का व्यास

(c) पेंसिल का ग्रेड

(d) सिक्के का रंग


Q17.सबसे हार्ड ग्रेड की पेंसिल कौन-सी है ?

(a) 7B

(b) HB

(c) 9H

(d) 2H


Q18.ड्राइंग में विभिन्न रेखाएं खींचने के लिए कई ग्रेड की पेंसिल प्रयोग की जाती है | निर्माण रेखाएं (Construction Lines) खींचने के लिए निम्न ग्रेड उचित होता है |

(a) 2H या 3H

(b) HB या H

(c) H या 2H

(d) 8H या 9H


Q19.सबसे सॉफ्ट पेंसिल का ग्रेड है

(a) 6B

(b) HB

(c) 9H

(d) 5H


Q20.पेंसिल के लैड की हार्डनेस इस पर निर्भर करती है |

(a) काओलाइन की मात्रा

(b) सिक्के की मोटाई

(c) ग्रेफाइट की मात्रा

(d) पेंसिल की लम्बाई


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area