Ads Area

Electrician Objective Important Question Answer in Hindi 2022 Part - 5

Electrician Trade Theory

Electrician Questions and Answers [pdf] in hindi

ITI Electrician Top – 100 Objective Important Question Answer in Hindi 2022

Q1.प्रेरकत्व (Inductance) का मात्रक है?

(a) फेरड

(b) ओह्म

(c) म्हो

(d) हैनरी


Q2.कुण्डली का वह अंश जो स्टेटर क्रोड़ से बाहर रहता है, कहलाता है?

(a) सक्रिय पाश्र्व

(b) निष्क्रिय पार्श्व

(c) कुण्डली-तार

(d) अनुपयोगी-पार्व



Q3.दिक्परिवर्तन (Commutation) प्रक्रिया को सुधारने के लिए प्रयोग की जा सकने वाली विधि है?

(a) ब्रश-प्रतिरोध बढ़ाना

(b) दिक्परिवर्तन के खण्डों की संख्या घटाना, इसके लिए आर्मेचर कुण्डली में लपेटों की संख्या घटाना

(c) दिक्परिवर्तन प्रभाव के अन्तर्गत ‘लघु-परिपथ’ हुई कुण्डली में विपरीत स्वभाव का वि.वा.ब. पैदा कर प्रतिघाती वोल्टता को उदासीन करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q4. किसी सतह का प्रदीपन है?

(a) स्रोत से इसकी दूरी के प्रत्यक्ष समानुपाती

(b) स्रोत से इसकी दूरी के व्युत्क्रमानुपाती

(c) स्रोत से इसकी दूरी के वर्ग का प्रत्यक्ष समानुपाती

(d) स्रोत से इसकी दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती


Q5.किसी सतह के किसी बिन्दु पर प्रदीपन उस सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल से ज्योति-फ्लक्स व इसकी इकाई है?

(a) लक्स

(b) ल्यूमेन

(c) कैडिला

(d) वाट


Q6. यदि कोई 3-फेज मोटर केवल दो फेजेज पर चलती है तो यह एकल फेजिंग कहलाता है। यह अन्तत

(a) कोई भार नहीं उठाएगी

(b) जल जायेगी।

(c) तीन गुनी गति से चलेगी

(d) दक्षता से कार्य नहीं करेगी


Q7. बहुमापी (Multimeter) में होता है?

(a) वोल्टमीटर एवं ओह्ममीटर

(b) वोल्टमीटर एवं अमीटर

(c) वोल्टमीटर, अमीटर एवं ओह्ममीटर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q8.एम्पलीफायर द्वारा प्राप्त की गई पॉवर के लाभ को आम तौर पर निम्नलिखित में से किसमें व्यक्त किया जाता है?

(a) प्रतिशतता में

(b) संख्या में

(c) डेसिबल में (DB)

(d) वाट में


Q9.डी सी जनरेटर में सिंप्लेक्स लैप वाउन्ड आर्मेचर कितने समानांतर पथ 6 पोल में है?

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d) 12


Q10. जब ‘नो-लोड’ अवस्था और सामान्य एक्साइटेशन में चल रही हो तब सिंक्रोनस मोटर द्वारा लिया गया आर्मेचर करेन्ट

(a) बैक वि. वा. बल Eb का संचालन एक छोटे कोण द्वारा करता है।

(b) बड़ा होता है।

(c) प्रयुक्त वोल्टेज V को लैग (धीमा) करता है, एक छोटे कोण पर

(d) परिणामी वोल्टेज E को 90° से लैग करता है।


Q11. एक छत का पंखा धीमी अति पर घूर्णन करते हुए गर्म हो जाता है। वह तथ्य चुनें जो इसका जनक नहीं है?

(a) संधारित्र जल गया है

(b) आपूर्ति लाइन के संयोजन अन्तर्विनिमय हो गये हैं।

(c) वेष्ठन, भूयोजित अथवा अंशत- ‘लघु-परिपथ’ हो गई

(d) बियरिंग्स घिस गयी हैं और ब्लेड टेढ़े हो गये हैं।


Q12.चुम्बकीय बल रेखाएँ, चुम्बक को बाहर चलती हुई प्रतीत होती हैं?

(a) उत्तर से दक्षिण

(b) दक्षिण से उत्तर

(c) ऋण से धन

(d) दोनों दिशाओं में


Q13.स्टार्टर को ‘ऑन’ करते ही उसका चुम्बकीय कॉन्टैक्टर अत्यधिक कम्पन करता है। सम्भावित दोष है?

(a) निम्न वोल्टता एवं एकल फेजिंग

(b) उच्च वोल्टता

(c) संयोजकों के बीच में धूल की उपस्थिति

(d) निम्न वोल्टता एवं संयोजाकों के बीच धूल की उपस्थिति


Q14.निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग में डी सी जरूरी होता है?

(a) विद्युत भिन्नात्मक मोटर

(b) विद्युत घरेलू उपकरण

(c) मशीन सेपि मोटर

(d) प्रदीपन


Q15.रेती की लम्बाई नापी जाती है?

(a) छोर (Tip) से कंधे (Shoulder) तक

(b) छोर से ‘हील’ तक

(c) छोर से ‘टैंग’ तक

(d) हील’ से ‘टैंग’ तक


Q16.सिनक्रोनस मोटर का संचालन निम्नलिखित में किस पर किया जा सकता है?

(a) केवल लैगिंग पॉवर फैक्टर

(b) केवल लीडिंग पॉवर फैक्टर

(c) केवल यूनिटी पॉवर फैक्टर

(d) केवल लैगिंग, लीडिंग और यूनिटी पॉवर फैक्टर


Q17.ए.एफ, प्रवर्द्धक में विरूपित निर्गत (Distorted Output) के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण सम्भावित हो सकता है?

(a) खुला हुआ युग्मन संधारित्र

(b) खुला हुआ ‘ऑन’/’ऑफ’ स्विच

(c) अति उच्च निवेशी संकेत स्तर

(d) खुला हुआ उपमार्ग संधारित्र


Q18.किसी सिन्क्रोस्कोप का कार्य है ……..।

(a) समतुल्य दो अल्टरनेटर के सही दृष्टांत को इंगित करना

(b) आने वाले अल्टरनेटर को बस बार के साथ जोड़ना

(c) आने वाले अल्टरनेटर की फ्रीक्वेंसी को समायोजित करना

(d) आने वाले अल्टरनेटर और बस बार की सही फेस सिक्वेंस को इंगित करना


Q19. किसी कैपेसिटर का कैपेसिटेंस ……….. के द्वारा प्रभावित नहीं होता है?

(a) प्लेट की मोटाई

(b) प्लेट के क्षेत्रफल

(c) प्लेट पृथकता

(d) पारद्युतिक की प्रकृति


Q20.उदीप्त दीप की तुलना में पूर्व-तप्त प्रतिदीप्त दीप का लाभ यह है कि –

(a) यह तीव्र गति से प्रदीप्ति पैदा करता है।

(b) यह प्रति वॉट में प्रदीप्ति पैदा करता है।

(c) यह सामान्यत- दीर्घ आयु वाला होता है।

(d) यह तापन एवं प्रकाश उत्पादन, दोनों कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area