Ads Area

जांब पर मार्किंग करते समय सावधानियाँ ( Precautions While Marking )

जांब पर मार्किंग करते समय सावधानियाँ ( Precautions While Marking )

मार्किंग क्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए

जांब पर मार्किंग करते समय सावधानियाँ ( Precautions While Marking )


(i) मार्किंग शुरू करने से पहले ड्रॉइंग को भली-भाँति पढ़ लेना चाहिए।

(ii) प्रारम्भ में कोई सन्दर्भ बिन्दु या सन्दर्भ रेखा (reference line) नियत करने के बाद ही मार्किंग शुरू करनी चाहिए।

(iii) मार्किंग में प्रयुक्त स्क्राइबर (scriber) नुकीला व कठोर होना चाहिए, जिससे पतली व स्पष्ट रेखा अंकित हो।

(iv) ड्रॉइंग के अनुरूप माप के अनुसार ही मार्किंग औजारों का चुनाव करना चाहिए।

(v) मार्किंग को पक्का करने से पहले एक बार दोबारा से पूरी मार्किंग चैक कर लेनी चाहिए।

(vi) सेन्टर पंच से निशान इस प्रकार लगाने चाहिए कि मार्किंग स्पष्ट दिखाई देती रहे।

(vii) बिन्दु ठीक लाइन पर तथा बराबर दूरी पर लगाने चाहिए।

(viii) बिन्दु लगाते समय पंच को ठीक लम्बवत् रखना चाहिए तथा बिन्दुओं की गहराई समान होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area