All Trades
प्रैक्टिकल संख्या -2
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान तथा उनका प्रयोग
Identify PPE (Personal Protective Equipments) and their Uses
उद्देश्य - व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान करना तथा उनके प्रयोग से अवगत होना ।
आवश्यक उपकरण / सामग्री
- यूजर मैनुअल
- हेलमेंट
- एप्रन
- जूते
- फेस सील्ड
- सेफ्टी गॉगल
- दस्ताने
सुरक्षा सावधानियां
1. यूजर मैनुअल का सावधानीपूर्वक अवलोकन करना चाहिए
2. कार्यशाला में अनुशासन में रहना चाहिए
3. समस्त सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों के विषय में प्रशिक्षक से विस्तारपूर्वक परिचय प्राप्त करना चाहिए
कार्यविधि
1. सर्वप्रथम प्रशिक्षक से प्रशिक्षण के अंतर्गत अपनाए जाने वाले दिशा निर्देशों से अवगत हुआ ।
2. सुरक्षा संकेतो को देखकर अथवा उनके चार्ट को देखकर उनका अवलोकन किया ।
3. प्रशिक्षक के क्रमानुसार सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों की पहचान किया ।
4. एप्रन, जूते, सेफ्टी गागल, हेलमेट, दस्ताने आदि की विशेषताओं से अवगत होते हुए इन्हें धारण किया ।
परिणामव्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान करने एवं उनके प्रयोग से अवगत होने का कार्य सफलतापूर्वक किया ।
ITI Trade Prectical Hindi Notes
Electrician , Diesel Mechanic , Fitter , MMV , COPA All Tardes Trade Prectical hindi pdf