आज मे बताने वाला हूँ । की
CITS ट्रेनीज , अपना प्रोफ़ाइल कैसे ओपन करे ।
प्रोफ़ाइल चेक करना बहुत जरूरी है । प्रोफ़ाइल मे ही आप का नाम , पिता का नाम , माता का नाम , आपका फोटो इत्यादि जानकारी होती है । अड्मिशन के बाद सभी ट्रैनी को अपना प्रोफ़ाइल चेक कर लेना चाहिए । क्योंकी हो सकता है की आप के नाम , पिताजी के नाम , माताजी के नाम , आपका फोटो या कोई और जानकारी गलत हो । तो सर्टिफिकेट आने से पहले सुधार हो जाये ।
कहा जाये तो अड्मिशन के बाद सभी जानकारी सही भरा गया है , की नहीं इसकी जानकारी के लिए प्रोफ़ाइल चेक करना आवश्यक हो जाता है ।
तो चलिए देरी ना करते हुए , आप को बताते है , की प्रोफ़ाइल कैसे चेक करते है ।।
Profile चेक के लिए , सबसे पहले आप NCVT पोर्टल पर जाना पड़ेगा
एनसीविटी पोर्टल पर जाने के बाद , आप को वेबसाइट के मेनू बार मे सीआइएफ़ का बटन दिखाई देगा । उस पर क्लिक कर के दूसरे पेज पर जाना है ।।
दूसरे पेज पर जाने के बाद फिर से मेनू बार मे ट्रैनी पर क्लिक , कर ट्रैनी प्रोफ़ाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर , नए पेज पर चले जाना है ।
नया पेज ऐसा दिखाई देगा , तथा इसमे कुछ जानकारी फिल करनी पड़ेगी ।
सबसे पहले रजीस्टेसन नंबर फिल करना पड़ेगा , रजीस्टेसन नंबर आप ऐड्मिट कार्ड या डिस्करीपसन मे विडिओ का लिंक मिलेगा , जिसे देखने के बाद आप रेसिस्टेसन नंबर निकाल सकते है ।
रेसिस्टेसन नंबर निकालने के बाद फिल कर देना है । उसके बाद फादर या गार्डीअन नेम को फिल कर देना है । जो आप फॉर्म भरते समय भरे होंगे ।
अब डेट ऑफ बर्थ मे जिस फॉर्मेट मे फिल किया गया है उसी फॉर्मेट मे फिल करना है । दिन के लिए नंबर , मन्थ के लिए लेटर और एयर के लिए नंबर ।
रजीस्टेसन नंबर , फादर या गार्डीअन नेम और डेट ऑफ बर्थ फिल करने के बाद इमेज टेक्स्ट को फिल करे । अगर इमेज टेक्स्ट ना हो तो रिफ्रेश पर क्लिक करे । और इमेज टेक्स्ट फिल कर ।
नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप का प्रोफ़ाइल ओपन हो जाएगया । जिसमे
आप का नाम , पिता जी का नाम , माताजी का नाम , आपका फोटो इत्यादि जानकारी दिया होगा ।
आपना नाम , पिताजी के नाम , माताजी के नाम , आपना फोटो या और जानकारी को मिल ले । अगर गलत हो । तो सर्टिफिकेट आने से पहले कॉलेज से सुधार कराले ।
अगर सबमिट बटन क्लिक करने के बाद भी प्रोफ़ाइल ओपन ना हो तो सबसे नीचे आप को एरर मेसेज मिलेगा ।
एरर मेसेज अगर इस प्रकार का होगा तो आप को इमेज टेक्स्ट को फिर से फिल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा । जिससे आप का प्रोफ़ाइल ओपन हो जायेगया ।
और एरर मेसेज इस प्रकार का होगा तो रजीस्टेसन नंबर , फादर या गार्डीअन नेम और डेट ऑफ बर्थ को फिर से चेक कर फिल करना पड़ेगा । उसके बाद फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा । जिससे आप का प्रोफ़ाइल ओपन हो गाएगा ।
अगर रजीस्टेसन नंबर , फादर या गार्डीअन नेम और डेट ऑफ बर्थ दुबारा फिल करने के बाद भी प्रोफ़ाइल ओपन नहीं हो रहा है , तो आप को अपने कॉलेज मे जाना पड़ेगा । और आवेदन देना पड़ेगा , उसके बाद प्रोफ़ाइल ओपन होगा ।
अगर प्रोफ़ाइल चेक करने मे कोई परेशानी हो । या कोई और जानकारी लेना हो । तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है ।।