CITS ट्रेनीज , अपना Registration number कैसे निकाले ?
आज मे बताने वाला हूँ । की NCVT पोर्टल से , CITS ट्रेनीज , अपना रजिसटेसन नंबर कैसे निकाले।
यह Registration number बहुत जरूरी है , इसी Registration number से , प्रोफ़ाइल ओपन होगा ,
मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड होगा ।
Registration number निकालने के लिए , सबसे पहले आप NCVT पोर्टल पर जाना पड़ेगा
NCVT पोर्टल पर जाने के बाद , आप को वेबसाइट के मेनू बार मे CIF का बटन
दिखाई देगा । उस पर क्लिक कर के दूसरे पेज पर जाना है ।
दूसरे पेज पर जाने के बाद फिर से मेनू बार मे ट्रैनी पर क्लिक , कर
ट्रैनी सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर , नए पेज पर चले जाना है ।
नया पेज ऐसा दिखाई देगा , तथा इसमे कुछ जानकारी फिल करनी पड़ेगी ।
सबसे पहले स्टेट के ऑप्शन मे , आप का कॉलेज जिस स्टेट मे होगा , उस स्टेट को
चूज़ कर लेना है । उसके बाद स्कीम टाइप मे CITS को चूज़ रहने दे । फिर
ऐकडेमिक सेशन मे , जिस साल मे आप का अड्मिशन हुआ है , उस वर्ष को चूज़ कर लेना
है ।
अब डिस्ट्रिक्ट के ऑप्शन मे , आप का कॉलेज जिस डिस्ट्रिक्ट मे है , उस
डिस्ट्रिक्ट को चूज़ कर लेना है ।
और अंत मे , ट्रैड या कोर्स के ऑप्शन मे , अपना ट्रैड चूज़ कर लेना है ।
इस प्रकार ये सभी जानकारी फिल कर , नीचे सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है
।
सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद , आप के सामने कुछ रेकॉर्ड्स ओपन होगा ।
जो इस प्रकार दिखाई देगा ।
जिसमे आप को , रजिसटेसन नंबर , ट्रैनी नेम और CIF नेम यानि कॉलेज का
नाम दिखाई देगा ।
इन सभी मे से आप को अपना नाम को खोजना है । और कॉलेज नेम से मिला लेना है ।
क्योंकी एक नाम के बहुत से लोग होते है । नाम खोजने और कॉलेज नेम मिलने के बाद
, नेम के लेफ्ट मे दिखाई दे रहे , रजिसटेसन नंबर को कॉपी कर लेना है । यही आप
का रजिसटेसन नंबर है ।
अगर रजिसटेसन नंबर निकाले मे कोई परेशानी हो । या कोई और जानकारी लेना हो । तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है ।