Learner (शिष्य)
अध्ययन के माध्यम से ज्ञान या कौशल या अनुभव प्राप्त करने वाला Learner होता है ।
Types of Learner
Learner मुख्यतः चार प्रकार का होता है –
1. Visual learners
2. Auditory learners
3. Analytic learners
4. Kinesthetic learners
Visual learners
इस
प्रकार के सीखने वाले देखकर सीखते है । इन्हे मौखिक अनुदेश की आवश्यकता नहीं होती
है । वीडियो , फ्लैशकार्ड , चार्ट , कार्टून देखकर सीखना ।
Auditory learners
इस
प्रकार के सीखने वाले सुन कर सीखते है । इन्हे मोखिक अनुदेशन दिए जाते है । इन्हे
लिखे हुए अनुदेशों की आवश्यकता नहीं होती है ।
Analytic learners
इस
प्रकार के सीखने वाले पढ़कर व लिखकर सीखते है ।
Kinesthetic learners
इस
प्रकार के सीखने वाले शारीरिक गतिविधियों द्वारा सीखते है ।
Learning (सीखना)
Learner जिस प्रक्रिया से ज्ञान प्राप्त करता है , उसे सीखना कहते है ।
Phase of Learning
1. Acquisition
Phase ( प्राप्ति की अवस्था )
2. Retention
and Fixation Phase ( धरण और निर्धारण की अवस्था )
3. Application
or Recall Phase ( अनुप्रयोग या स्मरण )
Types of Learning
1. आकस्मिक
सीखना (Incidental
Learning)
इसमे
सीखने वाला बिना प्रयास का सिख जाता है । आकस्मिक सीखने मे अच्छे व बुरे उपयोगी व
अनुपयोगी ज्ञान प्राप्त होता है ।
2. प्रयास
पूर्वक सीखना (Deliberate Learning)
इसमे
सीखने वाले को प्रयास करना पड़ता है ।
3.
योजनाबद्ध सीखना (Programmed Learning)
इसमे
सीखने वाला योजना बनाकर सीखता है । यह विधि सीखने के लिए बहुत प्रभावशाली है ।