Element of Vocational Training (व्यवसाय
प्रशिक्षण के मूल तत्व)
1. जानकारी (Knowledge)
व्यवसाय
के अंतर्गत संशोधन तथा आविष्कार करना , जानकारी के तहत आता है । व्यवसाय की पूरी
जानकारी होना ।
2. कौशल (Skill) / दक्षता
किसी
कार्य को ज्यादा दक्षता और निपुणता के साथ कम समय और बिना नुकसान के पूरा करना ,
दक्षता कहलाता है ।
किसी
कार्य को दिए गये समय मे पूरे शुद्धता तथा कार्यकुशलता के साथ करना , दक्षता
कहलाता है ।
3. दृष्टिकोण (Attitude)
प्रशिक्षण
के दौरान स्वयं निष्कर्ष निकालना , औजार का उचित उपयोग चयन तथा सावधनी पूर्वक
कार्य करने की आदत आदि बातों की अच्छी आदत लगाना दृष्टिकोण कहते है ।
Element of Skill (दक्षता के मूल तत्व)
1. शुद्धता (Accuracy )
2. समय ( Time )
3. कार्यकुशलता ( Workmanship )
1. शुद्धता (Accuracy)
किसी
कार्य को माप के अनुसार और समाग्री को सुव्यवस्थित ढंग से लगाकर शत प्रतिशत पूरा
करना , शुद्धता कहलाता है ।
2. समय (Time)
समय
कार्य कुशलता का मुख्य अंग है । किसी भी कार्य को समय पर पूरा करना होता है यदि
ऐसा नहीं होगा , तो कार्य का कोई महत्व नहीं रहेगा ।
3. कार्य कुशलता (Workmanship)
औजारों का सही चयन तथा औजारों का सही उपयोग कर कम समय और खर्च के साथ कार्य
को पूरा करना कार्य कुशलता कहलाता है ।