EDUCATION-
(शिक्षा)
“ शारीरिक , मानसिक तथा बौद्धिक विकास की
प्रक्रिया को शिक्षा कहते है । “
EDUCATION लैटिन
भाषा EDUCATUM से
बना है ।
EDUCATION
= EDUCATUM (लैटिन
भाषा)
EDUCATUM भी
इसी भाषा के दो शब्दों से बना है –
EDUCATUM
= E + Duco (लैटिन
भाषा)
E का
अर्थ है – अंदर से ।
Duco का
अर्थ है – आगे बढ़ना ।
इसका शाब्दिक अर्थ
अंदर
से आगे बढ़ना ।
“स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करना ही
शिक्षा है । “ – अरस्तू
“शारीरिक , मानसिक तथा बौद्धिक विकास की प्रक्रिया ही
शिक्षा है । “ – प्लेटों
“शिक्षा , नियंत्रित वातावरण मे मानव विकाश की क्रिया
है ।“ - ट्रो
Types of Education –
1. Formal Education (औपचारिक शिक्षा)
2. Informal Education (अनौपचारिक शिक्षा)
1. Formal Education (औपचारिक शिक्षा)
-
औपचारिक शिक्षा शिक्षण संस्थान , विधालय तथा
माह विधालय द्वारा दी जाती है , इस प्रकार की शिक्षा के कुछ निश्चित उद्देश्य होते
है ।
“ वह शिक्षा जो सुचारु रूप से क्रमबंध ढंग से एव
नियम पूर्वक प्रारंभ की जाती है , उसे औपचारिक शिक्षा कहते है । “
Formal Education भी दो प्रकार का होता है –
1. सामान्य विधालयी शिक्षा
2. व्यवसायिक शिक्षा
2. Informal Education ( अनौपचारिक
शिक्षा ) –
अनौचारिक शिक्षा समाज , माता
– पिता पड़ोसी व मित्र तथा निजी अनुभव से और सामाजिक अनुक्रिया द्वारा प्राप्त होता
है ।
S.N. |
Formal
Education (औपचारिक शिक्षा) |
Informal
Education ( अनौपचारिक शिक्षा ) |
1. |
इसमे निश्चित पाठयक्रम , समय और नियम होते है । |
इसमे पाठ्यक्रम , समय व नियम की आवश्यकता नहीं होती है । |
2. |
इस प्रकार की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पाठशाला या शिक्षक की
आवश्यकता होती है । |
इस प्रकार की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पाठशाला या शिक्षक की
आवश्यकता नहीं होती है । |
3. |
शिक्षा के क्षेत्र का चुनाव किया जाता है। |
शिक्षा के क्षेत्र का चुनाव संभव नहीं है । |
4. |
यह शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षक कर् द्वारा दी जाती है इसलिए गलत
या संदेहपूर्ण शिक्षा की संभावना नहीं होता है । |
यह शिक्षा बिन मार्गदर्शन के दी जाती है इसलिए गलत या संदेहपूर्ण
शिक्षा की संभावना रहती है । |
5. |
इसमे निश्चित उद्देश्य , निश्चित पाठ्यक्रम और निश्चित समय होता
है । |
इसमे कोई निश्चित उद्देश्य , निश्चित पाठ्यक्रम और निश्चित समय
नहीं होता है । |
6. |
सफल शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र और सम्मान मिलता है
। |
इसमे कोई प्रमाण पत्र नहीं मिलता है । |
Difference
Between Formal Education and Informal Education ( औपचारिक
शिक्षा और अनौपचारिक शिक्षा मे अंतर )
Formal Education के प्रकार
Formal Education दो प्रकार का होता है –
1. सामान्य विधालयी शिक्षा ( Academic
Education )
2. व्यवसायिक शिक्षा ( Vocational Education )
1. सामान्य विधालयी शिक्षा ( Academic
Education )
* Academic Education मूलभूत विषय का ज्ञान व्यक्ति
के पूर्ण विकाश के लिए आवश्यक है ।
* Academic Education मे प्रत्येक
प्रशिक्षार्थी को रहन सहन एव भौगोलिक स्थिति तथा अन्य देश – विदेश की जानकारियाँ
दी जाती है ।
* Academic Education का उद्देश्य
मनुष्य के सर्वागीण विकाश के लिए तथा उच्च शिक्षा के नीव तैयार करना होता है ।
* मनुष्य के शारीरिक , बौद्धिक , नैतिक तथा सामाजिक
गुणों का विकाश करने का प्रयास Academic Education द्वारा किया
जाता है ।
2. व्यवसायिक शिक्षा (
Vocational Education )
* Vocational Education का उद्देश्य
विद्यार्थी का भविष्य बनान रोजी रोटी का साधन प्रदान करना होता है ।
* Vocational Education द्वारा
व्यक्ति के हुनर तथा लगन को कार्यान्वित कर उन्हे दक्षता या निपुरता लाने के लिए सिद्धन्त
तथा तकनीकी शिक्षा दी जाती है ।