Ads Area

Craft Instructor Training Scheme का उद्देश्य – // CITS क्या है ?

 

Craft Instructor Training Scheme का उद्देश्य –

  1.  अनुभवी एव कुशल कारीगरों को शिक्षण देकर प्रशिक्षित अनुदेशक तैयार करना ।
  2. उन अनुदेशक को जो पहले से प्रशिक्षण का कार्य कर रहे है , उन्हे पढ़ाने की कला मे प्रशिक्षित कर निपुण बनाना ।
  3.  आधुनिक शिक्षण कला पर आधारित शिक्षण के ज्ञान की पुनरावृति करने की शिक्षा देना ।
  4.  प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद उनकी परीक्षा आयोजित करने योग्य प्रशिक्षार्थियों को योग्य एव कुशल अनुदेशक का प्रमाण पत्र प्रदान करना ।
  5.  प्रशिक्षार्थी को अध्यापन के सिद्धांत तथा प्रत्यक्ष अनुभव की जानकारी हासिल करने की सुविधा प्रदान करना है ।
  6.  प्रशिक्षार्थी की अनिदेशिय सामग्री तथा जिम्मेदारी के बारे मे जानकारी देना ।
  7. शिक्षा मनोविज्ञान का महत्व बताता है ।
  8.  सम्प्रेषण की जानकारी देना ।
  9. लिखित अनुदेशिय सामग्री तथा शिक्षक सामग्री का महत्व बताना ओर सामग्री बनाने की विधि व पद्धति सीखना ।

 

Aims of Training

   1. विभिन्न व्यवसायो के लिए कुशल कारगीर तैयार करना ।

   2. कारीगरों को योजनाबद्ध प्रशिक्षण देकर औद्धौगिक क्षेत्र की मांग कोएजुकेशन  पूरा करना ।

   3. सभी को रोजगार के अवशर प्रदान करते हुए बेरोजगारी दूर करना ।





Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area