SSC Previous Year Question Paper pdf download 2021
SSC CHSL exam previous year question paper pdf download
SSC MTS exam previous year question paper pdf download
SSC CGL exam previous year question paper pdf download
SSC GD exam previous year question paper pdf
1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है
?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(c) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था *
( SSC 2014, 2015 )
2. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है
?
(a) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा
(b) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व *
(c) अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व
(d) छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व
( SSC 2013 , 2015 )
3. निम्नलिखित में से कौन - सा
' मानव विकास सूचकांक का माप नहीं है
?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) लिंग अनुपात *
(c) साक्षरता दर
(d) सकल नामांकन ( SSC 2017 )
4. मानव विकास सूचकांक (
HDI ) किसने बनाया था
?
(a) UNCTAD
(b) ASEAN
(c) IBRD
(d) UNDP * ( SSC 2012 )
5. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा
दिया था
?
(a) 73
वां
(b) 74
वां *
(c) 71
वां
(d) 72
वां ( SSC ,2014 )
6. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु
21
वर्ष से घटाकर
18
वर्ष की गई
?
(a) 61
वां *
(b) 63
वां
(c) 60
वां
(d) 64
वां ( SSC 2015 )
7. पंचायती राज्यव्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था कैसी होती है ।
(a) ग्राम, ब्लॉक, जिला, और राज्य स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था
(b) ग्राम, ब्लॉक, और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना *
(c) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्विस्तरीय व्यवस्था
(d) ग्राम स्तर और एक स्तरीय व्यवस्था (ssc 2013)
8. बलवंत राय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया ।
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) पंचायत समिति *
(d) जिला परिषद ( ssc, 2015 )
9. निम्नलिखित में से क्या प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण है
?
(a) ग्राम सभा
(b) नगर पंचायत
(c) जिला पंचायत
(d) ग्राम पंचायत * ( scc , 2017 )
10. भारत में सही मायने में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे जाता
?
(a) लार्ड मेयो
(b) लार्ड रीपन *
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड कलाइब्ब ssc, 2010
11.निम्नलिखित चुनाव चिन्हों में से कौन- सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा /
विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनैतिक दलों के लिए आरक्षित है
?
(a) हाथ का पंजा
(b) कमल
(c) चक्र
(d) हाथी * ( ssc 1999 )
12. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का अस्तित्व किस वर्ष हुआ
?
(a) 1912
ई० में
(b) 1915
ई० में
(c) 1918
ई० में
(d) 1925
ई० में * ( ssc 2016 )
13. निम्नलिखित में से कौन- एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है
?
(a) भारतीय राष्ट्रीय लोकदल *
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( ssc 2017 )
14. दलविहिन् लोकतंत्र के पक्ष में कौन था
?
(a) जयप्रकाश नारायण *
(b) भूपेंद्र नाथ दत
(c) एम् . एन . राय .
(d) जवाहर लाल नेहरू ( ssc 2007 )
15. केंद्र में पहली गेर - कांग्रेसी सरकार किस वर्ष बनी थी
?
(a) 1977
ई० में *
(b) 1978
ई० में
(c) 1979
ई० में
(d) 1980
ई० में ( SSC 2011 )
16. किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू - और कश्मीर को भारतीय संविधान द्वारा विशेष
स्थिति प्रदान कि गई है ।
(a) 364
(b) 368
(c) 370
(d) 377 ( SSC 2014 )
17. भारतीय संविधान के अनुच्छेद
370
में उपलब्ध किया गया है ।
(a) किया जम्मू और कश्मीर के लिए अस्थाई प्रावधानों का *
(b) नागालैंड के संबंध में विशेष प्रावधान
(c) मणिपुर के संबंध में विशेष प्रावधान
(d) वितिय आपात सथिति के संबंध में प्रावधानों का
( Ssc 2007 )
18. राज्य में राषट्रपति शासन तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है ।
(a) सीधे राष्ट्रपति से
(b) कार्यकारी सरकार से
(c) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत मुख्यमंत्री के
(d) राज्य के राज्यपाल के * ( Ssc 2011 )
19. भारतीय राज्य नगालैंड की आधिकारिक भाषा क्या है
?
(a) अंग्रेजी *
(b) नगा
(c) मीईती
(d) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन- सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित
नहीं है ।
(a) संस्कृत
(b) सिंधी
(c) अंग्रेजी *
(d) नेपाली ( SSC 2013 )
21. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं है ।
(a) 19
(b) 18
(c) 22 *
(d) 16 ( SSC 2015
)
22. संविधान में जन स्वास्थ्य एवं स्वक्षता तथा अस्पताल एवं औषधालय किस सूची में
आते है ।
(a) समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची *
(c) केंद्र सूची
(d) किसी भी सूची में नहीं ( ssc 2015 )
23. संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम किस वर्ष किया गया
?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935 *
(d) इनमें से कोई नहीं ( SSC 2011 )
24. निम्नलिखित आंदोलन में किसमें महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया
(a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन
(b) 1919
का रॉलेट सत्याग्रह
(c) 1918
का अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
(d) बारदौली सत्याग्रह ( SSC 2000 )
25. किसका किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था
?
(a) व्हेनत्सांग
(b) मेगास्थनीज *
(c) इत्सिंग
(d) फाह्वान ( SSC 2002 )