NMDC Question Paper
Field Attendant
Maintenance Assistant
General Knowledge
NMDC Field Attendant Previous Year Question Paper pdf
1. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष हुआ था ?
(1) 1921
(2) 1925
(3) 1930 *
(4) 1935
2. निम्न मे से किस भारतीय राज्य से कर्क रेखा
नहीं गुजराती है
(1) गुजरात
(2) उत्तरप्रदेश *
(3) झारखंड
(4) मध्यप्रदेश
3. भारत की सबसे लंबी झील कौन सी है ?
(1) वेम्बनाड झील *
(2) पुलिकट झील
(3) कोल्लेरु झील
(4) लोकटल झील
4. भारतीय सविधान की किस अनुसूची मे डाल बदल
कानून दिया गया है
(1) सातवी अनुसूची
(2) आठवी अनुसूची
(3) नौवि अनुसूची
(4) दसवी अनुसूची *
5. भारतीय सविधान का कौन सा भाग नगरपालिका से
संबंधित है
(1) भाग 4
(2) भाग 5
(3) भाग 6 a *
(4) भाग 10
6. 1920 के दशक मे भारत मे शुद्ध आंदोलन किस ने
शुरू किया था ?
(1) सुबाषचंद्र बोस
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती *
(3) चंद्रशेखर आजाद
(4) राजा राममोहन राय
7. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर
गुजरती है
(1) 6
(2) 7
(3) 8 *
(4) 9
8. भारत कौन सा राज्य जुट का सबसे बड़ा उत्पादक है
(1) बिहार
(2) असम
(3) ओडिशा
(4) पश्चिम बंगाल *
9. एक पतली तार जो बल्ब से प्रकाश देती है कहलाती है
(1) टर्मिनल
(2) टिप
(3) स्रोत
(4) तन्तु ( फिलामेंट ) *
10. निम्न मे से कौन पौधे का प्रजनन अंग है
(1) जड़
(2) तना
(3) फूल *
(4) फल