Internal Combustion Engine ( I C Engine ) और External Combustion Engine ( E C Engine ) मे अंतर
Internal Combustion Engine ( I C Engine ) |
External Combustion Engine ( E C Engine ) |
---|---|
* फ्यूल का दहन सिलिन्डर के अंदर होता है * गैस का कार्यकारी दाब और ताप बहुत अधिक होता है * इंजन सिंगल एक्टिंग होता है * इंजन की दक्षता अधिक होता है * इसका फ्यूल टैंक छोटा होता है * इसमे Condensor (संघनक) की कोई आवश्यकता नहीं होती है * इंजन आसानी से चालू और बंद हो जाता है * इंजन की शक्ति कम होती है * इंजन सस्ता और हल्के होते है |
* फ्यूल का दहन सिलिन्डर के बाहर होता है * गैस का कार्यकारी दाब और ताप कम होता है * इंजन सिंगल एक्टिंग और डबल एक्टिंग दोनों होता है * इंजन की दक्षता कम होता है * इसका बॉयलर बहुत बड़ा होता है * इसमे Condensor (संघनक) की आवश्यकता पड़ती है * इंजन चालू करने मे अधिक समय लगता है * इंजन की शक्ति अधिक होती है * इंजन सस्ता और हल्के होते है |