Fitter Trade Theory MCQ Questions
Fitter Trade Theory Objective Questions
1. वर्नियर
हाइट गेज की विशुद्धता क्या है ?
(a) 0.01 मिली मीटर
(b) 0.1 मिली मीटर
(c) 0.02 मिली
मीटर *
(d) 0.2 मिली मीटर
2. कौन
– सी फ़ाइल हार्ड मेटल को तेजी से काटती है ?
(a) बास्टर्ड फ़ाइल
(b) रस्प फ़ाइल
(c) कबर्ड फ़ाइल
(d) डबल
कट फाइल *
3. निम्नलिखित
में से किस फाइल का प्रयोग करके कार्यखंड का फ़ाइल साइज Ready किया जाता है ?
(a) बास्टर्ड फ़ाइल
(b) डबल फाइल
(c) सिंगल कट फाइल
(d) डेड
स्मूथ फाइल *
4. . निम्नलिखित
में से किस फाइल का प्रयोग करके तैयार साइज़ के निकट लिया जाता है |
(a) बास्टर्ड
फ़ाइल *
(b) रफ फाइल
(c) डेड स्मूथ फाइल
(d) सिंगल कट फाइल
5. निम्नलिखित
में से किसका प्रयोग करके पाइप लाइन के किसी सिरे को बंद किया जाता है |
(a) फ्लेंज
(b) स्टॉप बाल्व
(c) प्लग
*
(d) यूनिऑन
6. निम्नलिखित
में से किसका प्रयोग करके नट और बोल्ट से कसकर पाइप की लंबाई को बड़ाया जाता है ?
(a) फ्लेंज
(b) एलबों
(c) साकेट
*
(d) यूनिऑन
7. निम्नलिखित
में से किसका प्रयोग करके पाइप के एक सिरे को बंद किया जाता है ?
(a) प्लग
*
(b) यूनियन
(c) टी
(d) एलबों
8. निम्नलिखित
में से किसका प्रयोग करके पाइप लाइन की दिशा को 90० के कोण मे बदला जाता
है ?
(a) क्रॉस
*
(b) एलबों
(c) यूनियन
(d) प्लग
9. निम्नलिखित
में से किस युक्ति का प्रयोग करके पाइपों का अस्थाई जोड़ बनाने में किया जाता है ?
(a) यूनियन
(b) साकेट
(c) एलबों
*
(d) इनमे से कोई
नहीं
10. निम्नलिखित
में से किसका प्रयोग करके पाइप फिटिंग मे में लाइन के साथ समकोण में ब्रांच बनाया जाता
है ?
(a) यूनियन
(b) एलबों
(c) टी
(d) फ्लेंज
*
11. पाइप
फिटिंग में चार पाइप लगाने के लिए किसका प्रयोग करेंगे ?
(a) साकेट
*
(b) एलबों
(c) टी
(d) क्रॉस
12. एक
पहिये के ब्रेक खराब होने की दिशा मे भी अन्य पहिये पर भी काम कर सकता है यह कथन किस
ब्रेक के लिए सही है ?
(a) हाइड्रोलिक
ब्रेक
(b) a And d
(c) मेकैनिक
ब्रेक *
(d) एयर ब्रेक
13. B.I.S. का
पूरा नाम क्या है ?
(a) Burea of Indian Standard *
(b) Burea of International System
(c) Board of Indian Standard
(d) British Institute of System
14. निम्न
मे से चीजल के कटिंग ऐज की हार्डनेस है |
(a) 43- 59 HRC
(b) 55- 65 HRC
(c) 53 – 59
HRC *
(d) 60- 70 HRC
15. निम्न
मे से किस कोण मे गेट वाल्व पानी का बहाव करता है |
(a) स्ट्रेट
लाइन में *
(b) किसी कोण में
(c) समकोण में
(d) इनमे से कोई
नहीं |
16. सूक्ष्म
नियंत्रण के लिए किस वाल्व का प्रयोग किया जाता है |
(a) ग्लोब वाल्व
(b) निडल
वाल्व *
(c) गेट वाल्व
(d) नॉन रिटर्न
वाल्व
17. निम्न
मे से डॉट पंच का मान क्या होता है |
(a) 80०
(b) 60०
*
(c) 90०
(d) 35०
18. निम्न
मे से सेंटर पंच का मान क्या होता है |
(a) 80०
(b) 60०
(c) 90० *
(d) 35०
19. कनेकटिंग
रॉड प्रायः बनाई जाती है |
(a) फोंजर्ड
कास्ट आयरन
(b) फोंजर्ड स्टील *
(c) कास्ट आयरन
(d) स्टील
20. पावर
हैक्सा ब्लेड में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(a) उच्च गति इस्पात *
(b) माध्यम कार्बन
इस्पात
(c) मृदु इस्पात
(d) इनमे से कोई
नहीं
21. ऐंगल
प्लेट प्रायः किस पदार्थ से बनाई जाती है ?
(a) मेडियम कार्बन
स्टील
(b) हाई कार्बन
स्टील
(c) कास्ट कार्बन
स्टील
(d) ग्रे
कास्ट आयरन *
22. जब शैफ्रटस
के बीच की दूरी बहुत कम होती है तो किस प्रकार पट्टे ( बेल्ट का ) का प्रयोग किया जाता
है ?
(a) धारीदार पट्टा
(b) B- आकार का
पट्टा *
(c) शृंखला पट्टा
(d) चपटा पट्टा
23. फिलर
गेज ब्लेड की मानक लंबाई क्या होता है ?
(a) 50 मिली मीटर
(b) 100 मिली
मीटर *
(c) 75 मिली मीटर
(d) 25 मिली मीटर
24. अपघर्षक
(स्क्रेपर ) बनाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ क्या है ?
(a) जगरोधी स्टील
(b) उच्च चाल इस्पात
(c) गढ़ा
हुआ इस्पात *
(d) मृदु इस्पात
25. वर्नियर
बेवल प्रोटेक्टर द्वारा किस का माप किया जाता है
(a) मोटाई
(b) भीतरी व्यास
(c) कोण
*
(d) बाहरी व्यास