Ads Area

CITS Training Methodology MCQ Questions in hindi pdf Questions 2021

 

CITS Training Methodology MCQ Questions in hindi pdf Questions 2021





TEST START NOW

1. निम्न मे से कौन सा श्रव्य दृश्य सहायक सामग्री है ?

(1) रेडियो

(2) चकबोर्ड

(3) CCTV *

(4) शिरोपरी प्रक्षेपक

 

 

2. निम्न मे से कौन सी त्रिविमीय सहायक सामग्री है ?

(1) पोस्टर

(2) चार्ट

(3) माडल *

(4) बुलेटिन बोर्ड

 

3. निम्न मे से कौन सा सूक्ष्म शिक्षण का एक पद है ?

(1) योजना सत्र

(2) शिक्षण

(3) योजना और शिक्षण सत्र दोनों *

(4) इनमे से कोई नहीं

 

4. समान्यतः मशीन मे स्टार्ट बटन _________ रंग का होता है

(1) लाल

(2) हरे *

(3) नीला

(4) पीला

 

5. निम्न मे से कौन सा प्राथमिक चिकित्सा बाक्स की एक आवश्यक सामग्री है

 

(1) डेटाल

(2) रूई

(3) बर्नोल

(4) ये सभी *

 

6. कक्षा प्रबंधन , _________ से निकटता से जुड़ा हुआ है

(1) प्रेरणा

(2) सम्मान

(3) अनुशासन

(4) ये सभी *

 

7. व्यवहार मे होने वाले परिवर्तन का संकेत है

(1) अनुभूति *

(2) प्रसामान्यीकरण

(3) Fertilization

(4) ये सभी

 

8. विद्यार्थी और शिक्षक के बीच शिक्षण सामग्री के साथ संबंधित करने की प्रक्रिया है

(1) Education

(2) Learning

(3) Principle of Teaching

(4) Communication *

 

9. व्यक्ति की नैसगिक क्षमता आवश्यक की पूर्ति मे समक्ष है वह है

(1) Concentration

(2) Attention

(3) Knowledge

(4) Motivation *

 

 10. "दिमाग में सामग्री को स्थायी बनाना" के रूप में जाना जाता है -

 A. सीखना

B. प्रतिधारण *

C. याद करते हैं

D. भूल जाना।

11. "2-चीजें समान हैं गुण और उपयोग में, 1 को याद करते हुए, हम दूसरे तक पहुंचागे" का नियम है -

A. समानता *

B. पुनरावृत्ति

 C. एकाग्रता

 D. एसोसिएशन।

12. Dale’s Cone of Experience/ लर्निंग में कहा गया है कि - लोग आम तौर पर याद करते हैं ------% वे जो भी पढ़ें -

 A. 40

  B. 30

C. 20

D. 10 *

13. Dale’s Cone of Experience / लर्निंग में कहा गया है कि - लोग आम तौर पर याद करते हैं ------% वे जो भी करे -

 

 A. 90 *

 B. 30

  C. 50

 D. 10

14. Events having Strong Impact on Mind, Retains Longer इसका नियम है -

A. निषेध Inhibition

 B. मजबूत छापें Strong Impressions *

 C. तत्परता Readiness

 D. दृश्यों Sequences

 

 15. Skill का Basic element  है

      (a) Time

      (b) Accuracy

       (c) workmanship

       (d) all of these *

16. भूमिका निर्वाहण किस श्रेणी के तहत शिक्षण वितरण गतिविधि (Teaching Delivery ऐक्टिविटी ) का एक प्रकार है

             (a) सिमुलेशन *

             (b) प्रदर्शन

             (c) अभ्यास

             (d) भाषण

 17. मीना को अपने विज्ञान मेले के लिए नया विचार आया है | वह अपने सहपाठियों को अपना विचार दिखने के लिए कौन सी पद्धति का उपयोग करना सबसे अच्छा होगा

             (a) पोस्टर

             (b) वर्किंग मॉडल *

             (c) e Learning

             (d) प्रदर्शन

 18. प्रभावी संचार करने के लिए निम्न मे से किस से बचना अच्छा होता है

             (a) गलत धारणए और सांस्कृतिक बाधाए *

             (b) पिछले अनुभव के बारे मे सोचना

             (c) योजना बनाना

             (d) जल्दी जबाब ना देना

 

 19. जाब शीट मे किस की जानकारी होना आवश्यक है

             (a) काम मे लगने वाला समय

             (b) कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश ओर सामग्री लिस्ट

             (c) ये दोनों *

             (d) इनमे से कोई नहीं

 20.Experiment sheet का उपयोग किस लिए किया जाता है

             (a) प्रयोग का उदेश्य बताने के लिए

             (b) प्रयोग मे निर्देश देने के लिए

             (c) ये दोनों *

             (d) इनमे से कोई नहीं

 

21. Internet का शुरुआती नाम था

(1) Telnet

(2) Subnet

(3) Arpanet  *

(4) Internet  

22.FIP का पूरा नाम क्या है

(1) File Transfer Protocol *

(2) Folder Transfer Protocol

(3) Folder Transaction Protocol

(4) इनमे से कोई नहीं  

 

23. Website का मुख्य पेज को क्या कहते है ?

(1) होम पेज *

(2) ब्राउजर

(3) सर्च इंजन

(4) बुकमार्क

 

24. सामान्य व्यक्ति के व्यवहार और प्रकृति के अध्ययन को कहते है

(1) Education

(2) Educational Psychology

(3) General Psychology *

(4) इनमे से कोई नहीं

 

25. किसी कार्य को करने की इच्छाशक्ति को कहते है

(1) Skill

(2) Behavior

(3) Response

(4) Attitude *


TEST START NOW


QUESTION

CITS POT / TM QUESTION 2

Cooming Soon..

TEST

CITS POT / TM QUESTION 3

Cooming Soon..

TEST

CITS POT / TM QUESTION 4

Cooming Soon..

TEST

CITS POT / TM TEST 5

Cooming Soon..







MORE QUESTIONS




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area