Indian Navy Trademan Question
General Awareness
Set -1 01-25 Question
1. केन नदी निम्लिखित में से किस की सहायक नदी है
(A) बेतवा
(B) चंबल
(C) यमुना
(D) ताप्ती
2. मणिपुर की किन राज्यो के समूह के साथ सीमाएं जुडी है
(A) नागालैंड मिजोरम और मेघालय
(B) नागालैंड मिजोरम और असम
(C) नागालैंड मेघालय और सिक्किम
(D) इनमे से कोई नहीं
3. हिमालय पर्वत शृंखला ......... एक उदाहरण है
(A) वलित पर्वत
(B) रॉक पर्वत
(C) ब्लॉक पर्वत
(D) ज्वालामुखी पर्वत
4. भारत के किस राज्य में ऊन सर्वाधिक उत्पन्न होता है
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू कश्मीर
5. निम्न में से कौन मौसम का एक तत्व है
(A) पवन
(B) तापमान
(C) नमी
(D) सभी विकल्प सही है
6. भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है
(A) मीट्रिक स्केल
(B) रिक्टर स्केल
(C) एपिसेंटर स्केल
(D) भूकंप स्केल
7. निम्नलिखित में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान सर्वाधिक होता है
(A) अल्कोहल
(B) मीथेन
(C) पानी
(D) मिट्टीतेल
8. एक कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी के चारो ओर वृताकार कक्ष में घूमती है कौन सा मात्रक नियत रहता है
(A) रेखीय वेग
(B) कोणीय वेग
(C) कोणीय विस्थापन
(D) इनमे से कोई नहीं
9. जरदृष्टि को ठीक करने के लिए किस लेंस का उपयोग करते है
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) बेलनाकार
(D) बायफोकल
10. निम्न में से कौन सा रक्त प्रोटीन प्लाज्मा में पानी की मात्रा को नियंत्रण करता है
(A) एल्ब्यूमिन
(B) ग्लोब्युलिन
(C) फिबुलिन
(D) इनमे से कोई नहीं
11. निम्न में से कौन सा संगठन विश्व बैंक के रूप में जाना जाता है
(A) IMF
(B) ADB
(C) IBRD
(D) यूनेस्को
12. आर्थिक नियोजन किस अर्थव्यस्था की एक अनिवार्य विशेषता है ?
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(B) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) दोहरा अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
13. 1969 में कितने बैंको का रास्त्रीयकर्ण किया गया था
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
14. इनमे से कौन सा कुल प्राप्तियां और कुल व्यय के बीच का अंतर है
(A) राजकोषीय घाटा
(B) बजट घाटा
(C) राजस्व घाटा
(D) पूंजीगत घाटा
15. नागालैंड राज्य की आधिकारिक भाषा क्या है
(A) अंग्रेजी
(B) नगा
(C) मिइती
(D) इनमे से कोई नहीं
16. भारतीय संविधान के अनुसार किस परिस्थिति के अंतर गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नागरिको से छीन ली जा सकती है
(A) कारावास
(B) निषेधधिकार
(C) तख्तापलट
(D) सेंसरशिप
17. इनमे से कौन संसद का हिस्सा है लेकिन दोनों सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के वित्तमंत्री
(C) लोक सभा के अध्यक्ष
(D) भारत के राष्ट्रपति
18. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को सविधान का संशोधन करने की शक्ति देता है
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
19. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में पश्चिम एशिया के यूनानी राजा सेल्युकस निकेटर द्वारा भेजा गया राजदूत कौन था
(A) ह्वेन त्साग
(B) फा हियान
(C) मेगस्थनीज
(D) अल बिरुणी
20. किस सेवानिर्वित ब्रिटिश अफसर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी
(A) केन अस्टोन
(B) एलन बरकार
(C) बेन कार्लिन
(D) ए ओ ह्यूम
21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के समय भारत के वायसराय कौन थे
(A) लार्ड मिटो
(B) लार्ड केनिग
(C) लार्ड डफरिन
(D) लार्ड लिटन
22. किस वर्ष में महात्मा गाँधी दक्षीण अफ्रीका से भारत लौट थे
(A) 1910
(B) 1915
(C) 1919
(D) 1921
23. धम्म की शिक्षा देने के लिए अशोक ने किन को नियुक्त किया था
(A) धम्म गुरु
(B) धम्म योगी
(C) धम्म आचार्य
(D) धम्म महामत
24. जैन और बौद्ध धर्म के समय कितने आश्रम को मान्यता प्राप्त हुई थी
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2
25. भारत की मुख्य भूमि 8° 4' N तथा .….... अक्षांशो के बीच फैली हुई है
(A) 68°7' उत्तर
(B) 37°6' उत्तर
(C) 97°25' उत्तर
(D) 23°30' उत्तर