1000+ Question
COMPUTER
All Competitive Exam
PART -1 01-25 Question
1. बार कोडिंग में कितने अक्षर होते है
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
2. निम्न में से कौन कंप्यूटर की प्राथमिक मैमोरी है
(A) रैम
(B) रोम
(C) प्रोम
(D) ये सभी
3. टेलीफोन लाइन के लिए उपयुक्त नेटवर्क है
(A) LAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) HOST
4. LAN टापोलॉजी के रूप है
(A) बस
(B) स्टार
(C) रिंग
(D) ये सभी
5. स्थाई स्तर का नेटवर्क कहलाता है
(A) LAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) ये सभी
6. कंप्यूटर के बंद होने पर इसमें लिखी सूचनाएं ख़त्म हो जाती है, वह मेमोरी है
(A) रैम
(B) रोम
(C) प्रोम
(D) ईप्रोम
7. हार्ड डिस्क है
(A) प्रोम
(B) सरोम
(C) मैग्नेर्टिक डिस्क
(D) स्केनर
8. आउटपुट देखने के लिए आप क्या प्रयोग करते है
(A) मॉनिटर
(B) की बोर्ड
(C) माउस
(D) स्केनर
9. एप्लिकेशन को छोड़ बिना प्रोग्राम से एग्जिट करना क्या कहलाता है
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) क्लोज
(D) कापी
10. पुरे डाक्यूमेंट की सलेक्ट करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करते है
(A) Ctrl + A
(B) Ctrl+S
(C) Ctrl + shift+A
(D) सभी
11. पर्सनल कंप्यूटर के आउटपुट उपकरण है
(A) स्पीकर
(B) मॉनिटर
(C) प्रिंटर
(D) ये सभी
12. Text को Double underline करने के लिए प्रयोग करते है
(A) Ctrl+shift+D
(B) Ctrl+D
(C) Ctrl+D+U
(D) Shift+D
13. ...... इंटरनेट का स्टैंडर्ड प्रोटोकाल है
(A) TCP/IP
(B) JAVA
(C) HTML
(D) फ्लैश
14. HTML Programme लिखा जाता है
(A) Note pad
(B) Word Pad
(C) MS Word
(D) ये सभी
15. TCP का पूरा नाम क्या है
(A) Transfer control protocol
(B) Transmission Central protocol
(C) Transmission control protocol
(D) इनमे से कोई नहीं
16. डाटा कहलाता है
(A) अर्थहीन सुचना
(B) अर्थपूर्ण सुचना
(C) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
17. इंटर्नेटके लिए Dial up connection बनाया जाता है
(A) my computer
(B) my documents
(C) Internet explorer
(D) इनमे से कोई नहीं
18. कंप्यूटर से क्या प्राप्त किया जाता है
(A) आउटपुट
(B) इनपुट
(C) प्रोग्राम
(D) डाटा
19. Visual Basic एक ...........है
(A) डाटाबेस
(B) साफ्टवेअर
(C) लेंग्वेज
(D) टूल
20. Password को रखने का उद्देश्य होता है
(A) सेविंग
(B) सिक्योरिटी
(C) नेटवर्किंग
(D) ये सभी
21. जिस कम्युनिकेशन डिवाइस से कंप्यूटर नेटवर्क को एक्सेस कर पता है उसे ............कार्ड कहते है
(A) मॉडेम
(B) वीडियो
(C) साउंड
(D) नेटवर्क
22. प्रोग्राम में ऑप्शनों की स्क्रीन सूचि को क्या कहते है जो बताता है कि उस प्रोग्राम में क्या है
(A) स्क्रीन
(B) आइकन
(C) मेनू
(D) बैकअप
23. डाटा होता है जो अर्थपूण ढग से व्यवस्थित या प्रस्तुत क्या जाता है ।
(A) प्रोसेस
(B) टूलबार
(C) विंडो
(D) फाइंड
24. ई मेल भेजते समय ........ लाइन सन्देश के कंटेंट को दर्शाता है
(A) to
(B) subject
(C) content
(D) CC
25. निम्न में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन सा है
(A) इंटरनेट
(B) फ्लापी
(C) पावर कार्ड
(D) डाटा
Fitter CITS question
ReplyDelete