विद्युत झटका लगने के समय प्राथमिक उपचार कैसे होता है | First Aid After Electric Shock
विद्युत झटका लगने के समय प्राथमिक उपचार कैसे होता है
• जब विद्युत का झटका लगता है उस समय प्राथमिक उपचार नीचे दिया गया है अच्छे से पढ़िए और जीवन में विद्युत से बचिए ।
1. पहले सबसे पहले तो जिस व्यक्ति को लाइट का शोक लगा है उस व्यक्ति को लाइट से अलग करना चाहिए और स्विच को ऑफ कर देना चाहिए साथ ही साथ अपने आप को भी सुरक्षा देना है ओ कैसे सबसे पहले तो आप कोई सुखी लकड़ी उठाए तब यह सुनिश्चित करे की आप एक सूखी चप्पल रब्बर का पहने है । यही सभी आपके पास है तो आप उस ब्यक्ती को आसानी से लगे झटके से दूर कर सकते है ।
2. आप यही भी कर सकते है की जहां पर घुला तार है उस पर आप लोहे की छड़ भेक कर तार में शॉर्ट सर्किट करा सकते है जिससे लाइट ऑफ हो जाए ।
3. यदि व्यक्ति झुलस गया हो :- यदि कपड़ों में से चिंगारी निकल रही है तो तुरंत भूझाए, यदि कहीं शरीर के भाग पर छाले पड़ गया है तो उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहिए जले हुए व्यक्ति को आराम से बैठा दे उस व्यक्ति को भागने और दौड़ने ना दे । इस तरह उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है यह सबसे छोटी पहल है जिससे हम हमारी आगे के जीवन के लिए बहुत अच्छा article है इस आर्टिकल के माध्यम से हम विद्युत से बच सकते है ।
4. यदि व्यक्ति झटका खाने के बाद बेहोश हो गया है तब क्या करना चाहिए कोई भी व्यक्ति ऐसे होते देखे तो सबसे पहले क्या करना चाहिए ।
-- यदि रोगी की सांस बंद हो गई है लेकिन हृदय की धड़कन चल रही है तो हाथ की नब्ज देखें यदि सही चल रही है तो उसको स्वास देने की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए । उसके कपड़ों के बटन खोलकर आराम से लिटाए उसके बाद देखें की उसके मुंह में कोई सुपारी , जर्दा आदि खाने की वस्तु तो मुंह में नहीं है । यदि खाने की वस्तु कोई भी चीज मुंह में हो तो उसे निकाल दें । कृत्रिम स्वास को चालू करें।
प्राथमिक उपचार के दौरान ही कार्यशाला के निकटतम अस्पताल के संपर्क किया जाना चाहिए और यदि आश्यक्ता हो तो एम्बुलेंस की सुविधा लेकर रोगी को अतिशीघ्र अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि प्राथमिक उपचारों पर निर्भर ना रहकर रोगी को जल्दी से जल्दी कॉक्टरी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए । समय पर सही जानकारी हो तो रोगी को जान बचाई जा सकती है ।
Iti cits Trade theory Topic notes