ITI / CITS Workshop Calculation And Science
CHAPTER-3 Square and Square Root
वर्ग और वर्ग मूल (Square and Square Root)
किसी संख्या को आपस में दो बार गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल उस संख्या का वर्ग कहलाता है तथा जिस संख्या को दो बार गुणा किया जाता है , उस संख्या को प्राप्त गुणनफल का वर्गमूल कहा जाता है ।
अर्थात किसी संख्या n का वर्ग n2 तथा वर्गमूल को √n से सूचित करते है।
√1=1 √2=1.414
√3=1.732 √4=2
√5=2.236 √6=2.449
√7=2.646 √8=2.828
√9=3 √10=3.162
√11=3.317 √12=3.464
√13=3.606 √14=3.606
√15=3.873