ITI / CITS Workshop Calculation And Science
CHAPTER-3 Units
मात्रक (UNIT)-
किसी अज्ञात भौतिक राशि की तुलना किसी मानक राशि से कर उस भौतिक सशि की मैप ज्ञात करने की क्रिया को मापन कहते है ।
मापन के लिए निम्निलिखित दो चीजो की आवश्यकता होती है :
(1) मापन मात्रक , जो मानक हो अर्थात सर्वमान्य हो।
(2) संख्यात्मक मान , जो यह बताता है कि अज्ञात राशि की माप मर मानक मात्रक कितनी बार शामिल है।
मात्रक (Unit) -
किसी राशि को मापने के लिए उसी राशि के समान प्रकृति वाले चुने गए मानक को मात्रक कहते है ।
मात्रक के प्रकार (Type of Unit) -
(a) मूल मात्रक (Fundamental Unit)
(b) व्युत्पन मात्रक (Derived Unit)
मूल मात्रक (Fundamental Unit)-
ऐसे मात्रक , जो अन्य राशियों के मात्रको पर निर्भर नहीं करते है , तो उन्हें मूल मात्रक कहते है ।
जैसे - लंबाई , द्र्व्यमान , और समय के मात्रक
व्युत्पन मात्रक (Detived Unit) -
ऐसे मात्रक , जो मूल मात्रकों पर निर्भर करते है अर्थात जो मूल मात्रकों से उत्पन्न हुए है , उन्हें व्युत्पन मात्रक कहते है ।
जैसे - क्षेत्रफल , आयतन , बल इत्यादि।
मात्रकों की विभिन्न पद्धतियां
फुट-पाउंड-सेकेण्ड पद्धति (F.P.S System)
इसे ब्रिटिश पद्धति कहते है । इस पद्धति के तीन मूल मात्रक है -
लंबाई का मात्रक - फुट (Foot)
द्रव्यमान का मात्रक - पाउंड (Pound)
समय का मात्रक - सेकेण्ड (Second)
सेन्टीमीटर-ग्राम-सेकेण्ड पद्धति (C.G.L System)
इसे मीट्रिक पद्धति या दासमलव पद्धति कहते है । इस पद्धति के तीन मूल मात्रक है
लंबाई का मात्रक - सेन्टीमीटर (Centimetre)
द्रव्यमान का मात्रक - ग्राम (Gram)
समय का मात्रक - सेकेण्ड (Second)
मीटर-किलोग्राम-सेकेण्ड पद्धति (M.K.S System)
CGS पद्धति के मात्रक बहुत छोटे तथा असुविधाजनक होने के कारण 1985 ई में इस मीट्रिक पद्धति को प्रस्तावित किया गया ।
इस पद्धति के तीन मूल मात्रक है
लंबाई का मात्रक - मीटर (Meter)
द्रव्यमान का मात्रक - किलोग्राम (Kilogram)
समय का मात्रक - सेकेण्ड (Second)
SI पद्धति (System International)
यह अंतराष्ट्रीय पद्धति है । इस पद्धति में सात मूल मात्रक तथा दो संपूरक मात्रक है ।
SI के सात आधारी मात्रक
भौतिक राशि | SI मात्रक | संकेत | |
लंबाई | मीटर | m | |
द्रव्यमान | किलोग्राम | kg | |
समय | सेकेण्ड | s | |
विधुत धारा | एम्पियर | A | |
ताप | केल्विन | K | |
ज्योति तीव्रता | कैंडल | Cd | |
पदार्थ का परिमाण | मोल | mol |