ITI / CITS WORKSHOP CALCULATION AND SCIENCE
CHAPTER-2 DECIMAL
दशमलव (DECIMAL)
जिस भिन्न के हर में 10 की घात हो , उसे दशमलव भिन्न कहते है ।
जैसे - 1/10 , 7/10, 12/1000
* दशमलव संख्या के सबसे दाएं (अंत) में शून्य रखने पर संख्या के मन में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।
जैसे- 0.5 =0.500= 0.50000
* पूर्णाक संख्या को भी दासमलव के बाद शून्य रखकर दशमलव में बदला जा सकता है ।
जैसे - 12= 12.00
* यदि किसी भिन्न के अंश एवं हर के कुल दशमलव स्थान की संख्या बराबर हो तो दशमलव हटा देने पर उसके मान में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
जैसे - 2.345/125.123 =2345/125123
सांत दशमलव (Terminating Decimal)-
ऐसी दशमलव भिन्न जिसमे भाग की क्रिया कुछ चरणों के बाद समाप्त हो जाये उसे सांत दशमलव कहते है ।
जैसे - 1/8= 0.125 , 12/25=0.48
आवर्ती दशमलव (Recurring Decimal)-
ऐसी दशमलव भिन्न जिसमे कोई अंक या अंको के समूह का लगतार पुनरावृति हो उसे आवर्ती दशमलव कहते है , तथा पुनरावृति अंक या अंको के समूह को दशमलव का आवर्त कजते है । इसे संख्या के ऊपर (.) या (-) से प्रकट करते है।
जैसे -4/3= 1.3333.......
वैज्ञानिक संकेत (Scientific Notation)
जब कोई संख्या m×nके पावर 10 के रूप में व्यक्त की जाती है तब संख्या को वैज्ञानिक संकेतन में लिखा हुआ कहा जाता है ।