ITI / CITS Engineering Drawing
Lecture - 2
LECTURE -2
Grade के अनुसार pencils का Use
Grad | Type of Work |
2H |
Object Lines, Centre Lines, Break Lines etc |
H |
Dimensioning, Arrow Heads, Section Lines , Lettering, Sketching, Extension lines , Circles, Arcs ets |
HB |
Writing Notes on Sketch Book or Rough Work etc |
4B to 7B |
For Artistic Sketching and Shading |
Line रेखा
रेखा दो बिंदुओं को मिलाने से प्राप्त होती है ।
रेखाएं मोटाई के अनुसर तीन प्रकार के होते है -
स्थूल रेखा (Thich Line)
माध्यम रेखा (Medium Line)
पतली रेखा (Thin Line )
ड्राइंग में उपयोग होने वाले रेखाएं
1. Object or outline
इस रेखा का उपयोग वस्तु तथा उसके आकार को दिखने के लिए किया जाता है। यह Thick Line में बनाया जाता है ।
2. Hidden Line (गुप्त रखा)
ड्रॉइंग बनाते समय छिपे हुए हिस्से को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है । यह Medium line में बनाया जाता है ।
3. Centre Line (केंद्रीय रेखा )
वास्तु के केंद्र को दर्शाने के लिए जिस सिख का उपयोग करते है उसे Centre line कहते है । यह Thin Line में बनाया जाता है ।
4. Extension Line
वास्तु का ड्रॉइंग बनाने के बाद वास्तु की विमाओं को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है । यह Thin Line में बनाया जाता है ।
5. Dimension Line
ये Line , Extension Line को छूटी हुई वस्तू की विमा को दर्शाता है। यह Thin Line में बनाया जाता है ।
6. Cutting Plain Line
वस्तू के कटिंग प्लेन को दर्शाने के लिए उपयोग करते है । यह Thin Line में बनाया जाता है।
7. Shot - Break Line
शर्ट ब्रेक तथा असतत बाउंड्री को दर्शाने के लिए उपयोग करते है । यह Thin Line और मुक्त हस्त रेखा में बनाया जाता है।
8. Long Break Line
लॉन्ग डिस्टेंस ब्रेक (बाउंड्री) को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता हैं। यह Thin Line और मुक्त हस्त रेखा में बनाया जाता है।
9. Section Line or Hatching Line
किसी वस्तू के क्षेत्र को दर्षाने के लिए इस का उपयोग करते है। Line 45° पर एक दूसरे के समांतर बनाया जाता है । यह Thin Line में बनाया जाता है।
By:- sudhir kumar