DIESEL MECHANIC August 2016 (Semester-1) Previous Year Question Paper
DIESEL MECHANIC
August 2016 (Semester-1)
All India Trade Test
DIESEL MECHANIC
Time-: 3:00 Hr | TRADE THEORY | Marks-: 25*3=150 |
Q.01
घर्षण वाला सतह के मध्य लूबरीकेंट का उपयोग _______ के लिए किया जाता है |
(a)
प्रतिरोध कम करना
(b)
दाब कम करना
(c)
घर्षण कम करना
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.02
इंजन मे उत्पन्न शक्ति कहलाता है
(a)
OHP
(b)
IHP
(c)
BHP
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.03
कार्य करने की क्षमता को _______ के रूप मे जाना जाता है
(a)
शक्ति
(b)
ऊर्जा
(c)
आवृति
(d)
प्रतिरोध
Q.04
बैटरी के विशिस्ट गुरुत्वाकर्षन का निम्न मे से किस के द्वारा मापन किया जाता है ?
(a)
हाइड्रोमीटर
(b)
थर्मोमीटर
(c)
मेनो मीटर
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.05
आरी ब्लेड कटती है
(a)
आग्र प्रहार मे
(b)
पश्च प्रहार मे
(c)
इकहरे प्रहार मे
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.06
ट्विस्ट ड्रिल बने होते है
(a)
नरम स्टील से
(b)
उच्च कार्बन वाले स्टील से
(c)
कम कार्बन वाले स्टील से
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.07
एक किलोवाट ________ के बराबर होता है
(a)
1 वाट
(b)
10 वाट
(c)
100 वाट
(d)
1000 वाट
Q.08
शाफ़्ट के व्यास का मापन किया जाता है
(a)
माइक्रो मीटर
(b)
फिलर गेज
(c)
डायल गेज
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.09
बैट्री के विशिस्ट गुरुत्वाकर्षन का मापन निम्न मे से किस इकाई मे किया जाता है
(a)
किलोवाट
(b)
वॉल्ट
(c)
एम्पियर आवर
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.10
सिलिंडर के हेड बोल्ट कसने के लिए , हम निम्न में से किसका उपयोग करते है ?
(a)
खुले सिरे वाला स्नेपर
(b)
टॉर्क रिंच
(c)
रिंग स्नपेर
(d)
एडजेस्टेबल स्नेपर
Q.11
शॉफ्ट रन आउट का मापन करने के लिए टुल का उपयोग किया जाता है ।
(a)
फिलर गेज
(b)
माइक्रोमीटर
(c)
केलिपर
(d)
डायल गेज
Q.12
लेड एसिड बैटरी में इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रोलाइट के जल में आसुत जल का प्रतिशत होता है
(a)
45%
(b)
60%
(c)
70%
(d)
90%
Q.13
रेक्टिफायर का उपयोग किया जाता है
(a)
AC को DC में परिवर्तित करने के लिए
(b)
DC को AC में परिवर्तित करने के लिए
(c)
(a) और (b) दोनो
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.14
कास्ट आयरन को काटे जाने का कोण है ।
(a)
37.5 अंश
(b)
60 अंश
(c)
55 अंश
(d)
90 अंश
Q.15
टेपर शेंक ड्रिल्स को मशीन पर .........के सहारे पर रखा जा सकता है ।
(a)
चक
(b)
ड्रिफ्ट
(c)
स्लीव
(d)
शिकंजा
Q.16
रिमर का उपयोग निम्न में से किसके लिए किया जाता है।
(a)
छिद्रों को विस्तारित करने तथा उसकी फिनिशिंग के लिए
(b)
छिद्रों को बड़ा करने के लिए
(c)
टुकड़े करने के लिए
(d)
छिद्र बनाने के लिए
Q.17
तांबा धातु में छिद्र बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला कुलेट है ।
(a)
लार्ड ऑयल (सूअर की चर्बी )
(b)
विलेय तेल
(c)
किरोसीन
(d)
इनमे से कोई नहीं
Q.18
मोटी प्लेटो को काटने के लिए ,हम .............. का इस्तेमाल करते है
(a)
ड्रिलिंग मशीन
(b)
मिलिंग मशीन
(c)
ग्राइडिंग मशीन
(d)
शियरिंग मशीन
Q.19
पेट्रोल मे आग लगने पर ,आग बुझाने के लिए निम्न अग्निशामकों में से किसका उपयोग किया जाना चाहिए ।
(a)
झाग वाला अग्निशामक
(b)
कार्बन डाइऑक्साइड वाला अग्निशामक
(c)
शुष्क पाउडर वाला अग्निशामक
(d)
उपरोक्त सभी
Q.20
क्रेक शॉफ्ट के लिए किस प्रकार की बेयरिंग का उपयोग किया जाता है ।
(a)
निडल बेयरिंग
(b)
टेपर रोलर बेयरिंग
(c)
बॉल बेयरिंग
(d)
शेल बेयरिंग
Q.21
वायुमंडल में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग ......... है ।
(a)
08.75%
(b)
12.85%
(c)
16.85%
(d)
20.95%
Q.22
बिजली के केबलों में आग लगने पर निम्न में से किस अग्निशामक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
(a)
तेल
(b)
पानी
(c)
सी. सी. टी. अग्निशामक
(d)
झाग वाला अग्निशामक
Q.23
ग्राइडिंग के समय कोन सा सुरक्षा डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए ।
(a)
मस्क
(b)
सुरक्षा चस्मे
(c)
धूप का चश्मा
(d)
उपरोक्त सभी
Q.24
ओवरहेड आर्क वेल्डिंग करते समय कोन सी सुरक्षा डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए ।
(a)
बिल्डिंग गागलस
(b)
हैमलेट
(c)
हैंड स्क्रीन
(d)
सन ग्लाशेश
Q.25
डीजल द्वारा चलाने वाले इंजनों को ......... के रूप में जाना जाता है ।
(a)
एसआई इंजन
(b)
सीआई इंजन
(c)
होरिजेंटल इंजन
(d)
वर्टिकल इंजन
Q.26
डीजल वर्कशॉप की चिकनाई वाली फर्श की सफाई निम्न के द्वारा की जानी चाहिए ।
(a)
कार्बन डाइऑक्साइड
(b)
जल
(c)
बालू
(d)
इनमे से कोई नहीं
Q.27
किसी ब्यक्ती को कृत्रिम श्वसन प्रदान करने के लिए निम्न मे से कौन - सी विधि का उपयोग करना चाहिए ।
(a)
शेफर की विधि
(b)
सिल्वेस्टर की विधि
(c)
a और b दोनों
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.28
भारी वाहनों में गिने जाते है ।
(a)
ट्रक
(b)
कंटेनर
(c)
बस
(d)
उपरोक्त सभी
Q.29
किसी वाहन की भार धारण क्षमता का निर्धारण निम्न में से किसके आधार पर किया जाता है ?
(a)
मोटर अधिनियम
(b)
मोटर वाहन अधिनियम
(c)
a और b दोनों
(d)
इनमे से कोई नहीं
Q.30
डीजल ईंधन की कार्य क्षमता ...... के द्वारा निर्दिष्ट की जाती है ।
(a)
सीटेन नंबर
(b)
ऑक्टेन नंबर
(c)
a और b दोनों
(d)
दोनों इनमें से कोई नहीं
Q.31
पॉवर स्टेयरिंग में पॉवर ट्रांसमिशन के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a)
तरल समाग्री
(b)
ग्रीस
(c)
संपिडित वायु
(d)
वायुमंडलीय वायु
Q.32
सरफेस प्लेट ......... की बनी होती है ।
(a)
मार्बल
(b)
लाल पत्थर
(c)
ग्रेनाइट
(d)
क्वार्ट्ज
Q.33
सॉलिड पंच का उपयोग किया जाता है ।
(a)
लोहरगीरी में
(b)
बढ़ईगिरी में
(c)
पेंटिंग में
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.34
एंगल प्लेट माप ............ से दिया जाता है ।
(a)
लंबाई
(b)
माप नंबर
(c)
लंबाई ×चौड़ाई ×मोटाई
(d)
व्यास
Q.35
कोण का मापन करने के लिए निम्न में से किस उपकरण उपयोग किया जाता है ?
(a)
बेवेल प्रोटेक्टर
(b)
वरनियार कैलिपर
(c)
माइक्रो मीटर
(d)
स्टील स्केल
Q.36
सहीशुणाता सदैव ।
(a)
शून्य होता है
(b)
नकारात्मक
(c)
धनात्मक
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.37
जी . आई . ( G. I.) पर .............. की पतली परत चड़ी होती है ।
(a)
तांबा
(b)
टीन
(c)
एल्यूमिनियम
(d)
जिंक
Q.38
सोल्ड्रेरिग आयरन का हेड बना होता है ।
(a)
लोहे का
(b)
केडिमियाम
(c)
तांबा का
(d)
जिंक का
Q.39
M16×55 के बोल्ट में 55 निम्न में से किस चीज का निर्दिष्ट करता है ।
(a)
व्यास
(b)
शेक की लंबाई
(c)
थ्रेड का आकार
(d)
टेपर कोण
Q.40
तापानुशितन प्रक्रिया अपनाई जाती है ।
(a)
वास्तु की कठोरता बढ़ाने के लिए ।
(b)
वस्तु की मजबूती बढ़ाने के लिए ।
(c)
यांत्रिकत्वा बढ़ाने के लिए ।
(d)
चुंबकीय शक्ति बढ़ाने के लिए ।
Q.41
किसी वाहन की बैटरी ............... के द्वारा चार्ज होती है ।
(a)
इलेक्ट्रोलाइट
(b)
इन्वर्टर
(c)
डायनमो
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.42
निम्न में से सर्वाधिक सरल संरचना वाला अवयव कोन - सा है ?
(a)
ऑक्सीजन
(b)
कार्बन
(c)
नाइट्रोजन
(d)
हाइड्रोजन
Q.43
करेंट मापन की इकाई है ।
(a)
बोल्ट
(b)
एम्पियर
(c)
ओहम्स
(d)
वॉट
Q44
ऑटोमोबाइल्स में नॉन रिटर्न वाल्व का इस्तेमाल ............में किया जाता है ।
(a)
फ्युल फिल्टर
(b)
ब्रेकिंग सिस्टम
(c)
इग्निशन सिस्टम
(d)
इलेक्ट्रिक सिस्टम
Q.45
निम्न में से कौन सा डिवाइस पास्कल के नियम के आधार पर कार्य करती है ।
(a)
हाइड्रोलिक जैक
(b)
हाइड्रोलिक प्रेस
(c)
हाइड्रोलिक रैम
(d)
उपरोक्त सभी
Q.46
जल से विद्युत बनाने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है ।
(a)
स्थितज ऊर्जा
(b)
गतित ऊर्जा
(c)
a और b दोनों
(d)
इनमें से कोई नहीं
Q.47
ऊर्जा का कुशल लाइटिंग ........उपयोग द्वारा प्राप्त की जा सकती है ।
(a)
बैटरी
(b)
इन्वर्टर
(c)
सोलर सेल
(d)
इनमे से कोई नहीं
Q.48
उच्च तापमान वाली भट्ठी का तापमान मापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला उपकरण को ............ के रूप में जाना जाता है ।
(a)
थर्मोमीटर
(b)
बैरोमीटर
(c)
केलोरिमिटर
(d)
पाइरो मीटर
Q.49
ऑक्सी- एसिटिलीन गेस वेल्डिंग में एसिटिलीन सिलेंडर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रंग है ।
(a)
कला
(b)
हरा
(c)
लाल
(d)
पीला
Q.50
छेद के लिए ड्रिलिंग करते समय ड्रिल के गर्म हो जाने मुख्य कारण है ।
(a)
अत्यधिक घर्षण
(b)
अल्पत्तम फ़ीड
(c)
जॉब पकड़ने का अनुपयुक्त तरीका
(d)
उपरोक्त सभी